बिना लीज वाले स्कूल, कॉलेज और कंपनियों को चिन्हित करे : उपायुक्त

धनबाद : सरकारीजमीन पर बिना लीज के वर्षों से चल रहे स्कूल,कॉलेज और कंपनियों से जमीन वापस ली जाएगी. सरकार ने जिले के उपायुक्त को आदेश दिया है कि धनबाद में सर्वे कराकर बिना लीज वाले स्कूल,कॉलेज और कंपनियों को चिन्हित करे. संस्थानों से जमीन वापस लेने की प्रक्रिया शुरु करने का निर्देश दिया गया है.

सरकारी जमीन जो संस्थानों ने कब्जा करके रखा है कितने एकड़ है सरकार ने इसका डिटेल मांगा है. जिला प्रशासन के मुताबिक कंपनियों ने सबसे अधिक जमीन निरसा में कब्जा किया हुआ है. जबकि जिला के विभिन्न निजी स्कूलों ने सरकारी जमीन का बड़ा हिस्सा कब्जा किया हुआ है. बाजार मूल्य पर होगा लीज सरकारने वैसे निजी संस्थान जो वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं,उनके लिए एक विकल्प दिया है.

संस्थान को नए सिरे से जिला प्रशासन के साथ करार करना होगा. बाजार भाव से कॉमर्शियल दरों पर लीज करना होगा.  अपर समाहर्ता सत्येंद्र कुमार ने जिले के सभी अंचलों के अंचलाधिकारियों को आदेश जारी किया है कि वह अपने अंचलों में ऐसे संस्थानों को चिह्नित कर उनको नोटिस दे आगे की कार्रवाई करे.

Web Title : IDENTIFY ALL WITHOUT LEASE SCHOOLS COLLEGES AND COMPANIES : DC