ट्रेन की चपेट में आने से पुलिसकर्मी घायल

धनबाद : अजमेयर सियालदाह में सफर कर रहे बिहार पुलिस का एक जवान चलती ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गोमो स्टेशन पर घटी. गोमो जीआरपी के द्वारा घायल जवान को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई है.

पैर फिसलने से उसका बायां पाव बुरी जरह से घायल हो गया. बताया जाता है कि बिहार शरीफ सहरसा, रोहतास के रहने वाले रितेश कुमार पासवान बिहार पुलिस में है. आज अजमेयर सियालदाह से धनबाद आ रहे थे. धनबाद हाउसिंग कालोनी में उनके परिजन रहते हैं. गोमो स्टेशन में गाड़ी धीमी हुई तो गेट पर आकर खड़े हो गये इतने में उनका पांव फिसल गया और चलती ट्रेन की चपेट में आ गयें.

घायल ने बताया कि घटना स्थल पर उन्होने मदद के लिए काफी देर तक आवाज भी लगाई पर कोई मदद के लिए आगे नही आया. थोड़ी देर के बाद जीआरपी पुलिस मदद के लिए पहुचीं.

 

Web Title : INJURED POLICEMAN FOOT BEING HIT BY TRAIN