नौ बाल मजदूर बच्चों को कराया गया मुक्त

धनबाद : धनबाद चाईल्ड लाईन एवं जिला बाल कल्याण समिति ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर स्थानीय थाना के सहयोग से ढाबा में काम कर रहे नौ बाल श्रमिकों को बाल मजदूरी के कार्य से मुक्त कराया गया .रेस्क्यू के बाद सभी बच्चों को कंबाइंड बिल्डिंग स्थित जिला बाल कल्याण समिति के कार्यालय लाया गया.

इसके बाद उन बच्चों के अभिवावको को बुलाकर कढ़ी हिदायत देकर बच्चें उन्हे सौंप दिया गया. इस रेस्क्यु में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य शंकर रवानी, चाइल्ड प्रोटेक्षन आफिॅसर आनंद कुमार , देवेन्द्र कुमार, चाइल्ड लाईन धनबाद के संतोष कुमार शामिल थे.

साधना कुमारी ने बताया कि यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगी. अबतक जितने भी बच्चें बाल श्रम से मुक्त कराये गये है उनके पुर्नवास के लिए संबन्धित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को लिखा गया है और 30 जुलाई के बाद एक बार पुनः पुरी सूची भेजी जायेगी ताकि उन बच्चों को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओ का लाभ दिया जा सके.

साथ ही कहा कि अभिवावको को भी हिदायत दी जा रही है कि अपने बच्चों से बाल श्रम न करवायें बल्कि उन्हे स्कूल भेजे. इधर शंकर रवानी ने कहा ढाबा के संचालको के उपर कानून सम्मत कार्रवाई होगी एवं जूर्माना के तौर पर उन्हे 25 हजार रू. देना होगा वह राषि बच्चों के पूर्नावास पर खर्च किये जायेंगे.

उन्हे यह भी कहा कि धनबाद में ऐसे बच्चों को रेस्क्यु करने के बाद उन्हे रखने की व्यवस्था सरकार द्वारा अभी तक नही की गई जो कि हमारे लिए एक बड़ी परेशानी है. इधर बच्चों के अभिवावको ने ओपरेशन मुस्कान के तहत् की जा रही कार्रवाई पर आप्पति जताई कहा कि आज लोग बेरोजगार बैठे है काम नही रहने की वजह से ही बच्चों को काम पर लगाया जाता है जरूरत है सरकार को वैसे मां बा पके लिए रोजगार के अवसर तलाशने की.

Web Title : NINE CHILD LABORS FREE BY CHILD WELFARE COMMITTEE