पुलिस वाला बन लड़की को किया अगवा

धनबाद : पुटकी में अपराधियों ने अपराध करने का एक नया तरीका अपनाया. अपराधियों ने पुलिस वाला बन लूटपाट और छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया. एकड़ा पुल के पास अपराधियों का गिरोह फर्जी पुलिस
वाला बन वहां वाहन जांच शुरू कर दिया. इसी दौरान अपराधियों ने ट्रिपल लोड एक बाइक को रोका.

बाइक पर बांसजोड़ा निवासी संजू सिंह अपनी बहन और मामा के साथ सवार थे. पुलिस बने अपराधियों ने उन्हें ट्रिपल लोड बताकर थाना चलने को कहा. कुछ दूर पहुंचने पर उन्होंने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधी उन्हें वासुदेवपुर ओपनकास्ट के सुनसान रास्ते की ओर ले जाने लगे.

उनकी मंशा देख युवती ने अपनी इज्जत बचाने के लिए चलती बाइक से छलांग लगा दी. बहन को कूदता देख संटू और उसके मामा संतोष भी बाइक से कूद गए. अपराधियों ने उनसे 25 सौ रुपए और एटीएम कार्ड छीन लिया. वही, युवती के साथ ज्यादती का प्रयास किया. युवती द्वारा शोर मचाने पर अपराधी भाग चले.

वहीं एक अपराधी पकड़ाया. घटना की सूचना मिलने पर पुटकी पुलिस वहां पहुंची और उसे अपनी हिरासत में ले लिया. पकड़े गए अपराधी ने अपना नाम मनीष सिंह बताया है. वह पुटकी श्रीनगर का रहने वाला है. पुटकी पुलिस मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

Web Title : KIDNAPPED A GIRL AS FAKE POLICE