कोयला धंधा चलाने के एवज में थानेदार मुन्ना गुप्ता का नोट लेते वीडियो वायरल

धनबाद : पुलिस थाने भ्रष्टाचार किस तरह हावी है इस बात की सच्चाई एक वीडियो के वायरल होने पर सामने आया है.

धनबाद में झरिया थानेदार मुन्ना गुप्ता का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है जिसमे थानेदार एक व्यक्ति से 25 हजार रूपये ले रहे है और दोनो के बिच संदिग्ध बात भी हो रही है.  

चर्चा यह है कि मुन्ना गुप्ता जब धनसार थाने में थे, तब उन्होंने कोयला का धंधा चलवाने के एवज में यह रकम ली थी. वीडियो मिलने के बाद डीआइजी ने मामले की जांच का आदेश दिया है.

उनके निर्देश पर सिटी एसपी अंशुमान कुमार मामले की जांच कर रहे हैं. उनसे 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है, मुन्ना गुप्ता की 11 मई 2015 को झरिया थाने में बतौर इंस्पेक्टर पोस्टिंग हुई थी.

इससे पूर्व वे धनसार थाने में थानेदार थे. चूंकि धनबाद में रहते हुए ही उनको प्रोन्नति मिली थी और इंस्पेक्टर बने थे. इसके बाद मुन्ना गुप्ता को झरिया थानेदार बनाया गया था. इसलिए ये माना जा रहा है कि ये वीडियो डेढ़ साल से अधिक पुराना है.

 

Web Title : LIEU OF THE COAL BUSINESS RUNNING SHO TOT TAKE NOTES MUNNA GUPTA VIDEO VIRAL