वीडियो में पैसे लेते दिखे जमादार से माँगा गया स्पष्टीकरण, मुन्ना गुप्ता पर कार्रवाई के आदेश

धनबाद : चोरी के मामले को अनुसंधान में सत्य करार देने के लिए सदर थाने के एएसआइ रामधनी राम का रुपये लेते वायरल हुआ वीडियो की जांच सिटी एसपी अंशुमान ने डीएसपी डीएन बंका को सौंपी है.

डीएसपी ने वीडियो को लेकर जमादार से स्पष्टीकरण मांगा है. जमादार चोरी के जिस मामले में पीड़ित पक्ष से रुपये ले रहे थे, उसके पीड़ित से भी पूछताछ की गई.

जमादार रिश्वत से संबंधित मामले में स्पष्टीकरण डीएसपी को सौंपेंगे. डीएसपी रिपोर्ट सिटी एसपी को देंगे. फिलहाल जमादार को उस केस के अनुसंधान से हटा दिया गया है.

वंही नोट लेते वीडियो की जांच के बाद सिटी एसपी की रिपोर्ट पर कोयला प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने इंस्पेक्टर मुन्ना गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया है.

वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर मुन्ना गुप्ता किसी से मोटी रकम लेते दिखे थे.

Web Title : VIDEO APPEARED TO TAKE THE MONEY DEMANDED CLARIFICATION FROM JEMADAR ON THE ORDER OF OPERATIONS MUNNA GUPTA