पहला कदम स्कूल में मनाया गया “मैंगो डे”

धनबाद : धनबाद के दिव्यांग बच्चों का स्कुल पहला कदम में मंगलवार को मैंगो डे मनाया गया. सभी बच्चो ने मैंगो डे का जमकर लुत्फ़ उठाया. इस गर्मी के सीजन के पहले फल आम की जानकारी बच्चो को दी गयी. 

बच्चों आम के रस का स्वाद भी लिया. इन दिव्यांग बच्चो के लिए समाजसेवी सुनीता गोयल ने आम भेजे थे. जिसका बच्चों ने जमकर लुत्फ़ लिया.

पहला कदम स्कुल की संचालिका अनीता अग्रवाल ने बताया इसी तरह हर समाजसेवी इन दिव्यांग बच्चों की मदद के लिए आगे आये तो वो दिन दूर नहीं की ये बच्चे भी समाज में रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

Web Title : PAHLA KADAM SCHOOL CELEBRATE AT MANGO DAY