समाधान द्वारा साप्ताहिक जांच प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित

धनबाद : समाधान सप्ताहिक जांच प्रतियोगिता परीक्षा में आज कक्षा एक से कक्षा 10 तक के बच्चों की जांच प्रतियोगिता परीक्षा हुई उसके बाद सभी बच्चों को सावधान विश्राम में खड़े होने की गुर सिखाई गई मौके पर धनबाद रेलवे प्रमंडल के अधिकारी सीनियर डी ओ एम संजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रुप उपस्थित हुए वहीँ विशेष अतिथि के रुप में के के पोलिटेकनिक के चेयरमैन प्रो० कल्याण उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ ही हुई और राष्ट्र गीत के साथ परीक्षा संपन्न हुई मेधावी बच्चों को कलम कॉपी देकर सम्मानित किया गया वहीं सीनियर डी ओ एम का कहना था कोयलांचल में इस प्रकार की परीक्षा देश निर्माण में काम करेंगी आज वह समाधान के इस पहल को देखकर गर्वान्वित महसूस हुए उन्होंने जल्द ही बच्चों के लिए समय निकाल कर कक्षा लेने के लिए आएंगे वही डी ओ एम सर ने कहा कि अनुशासन ही शिक्षा की बुनियाद होती है हम जितने अनुशासनात्मक रहेंगे हमारा शिक्षक पद्धति उतना ही विकसित होगा

बिट्टू प्रियंक राजेश सिंह साहिल सिंह दीपा कुमारी तेजन कुमार सुमित कुमार विकास कुमार मृगेंद्र बरनवाल रविंद्र नाथ वर्मा अविनाश कुमार शाह नवाज अली इत्यादि उपस्थित थे.

 

Web Title : SAMADHAN ORGANIZED WEEKLY TEST COMPETITIVE EXAM

Post Tags:

samadhan