रक्षा पर्व पर छात्राओं ने सीआईएसएफ जवानों को बांधी राखी

धनबाद : भारतीय कोकिंग कोल लिमिटेड कोयला भवन टाउनशिप मे स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर धनबाद की ओर से सीआईएसएफ इकाई बीसीसीएल धनबाद एवं झारखण्ड़ पुलिस के जवानो के लिए रक्षा बंधन के अवसर पर “रक्षा पर्व” एक स्नेह बंधन वीर जवानो के नाम कार्यक्रम का अयोजन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीआइएसएफ डीआइजी यूके सरकार, उप महानिरीक्षक बीसीसीएल, केसी श्रीवास्तव, रिजनल डायरेक्टर डीएवी, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट/केऔसुब नेमहास तिर्की एवं सहायक कमाण्डेन्ट/एके देव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

कार्यक्रम के आरम्भ मे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की बैंड पार्टी द्वारा रक्षा बंधन के गीत का धुन बजाकर किया गया.

इस कार्यक्रम मे डीएवी की अध्यापक, छात्राओं एवं अभिभावकों द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीसीसीएल धनबाद के लगभग 75 बल सदस्यों एवं झारखण्ड पुलिस के लगभग 15 जवानो को राखी बांधकर उनके मनोबल को बढाया गया.

इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के दौरान श्री उत्तम कुमार सरकार ने देश मे तैनात सभी जवानों को देश की बहन/बेटियों की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रति संकल्पित रहने का संदेश दिया.

Web Title : STUDENTS SET ON FIRE FOR CISF JAWANS

Post Tags:

CISF jawans