स्किन के साथ-साथ बालों को भी फायदा पहुंचाता है गुलाब जल

स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है गुलाब जल. गुलाब जल को चाहें बिना किसी चीज में मिलाए चेहरे पर यूज किया जाए या फिर किसी पैक में मिलाकर, इसके फायदे ज्यादातर महिलाएं जानती हैं. लेकिन क्या आप यह बात जानती हैं कि गुलाब जल को आप स्किन केयर के साथ-साथ अपने बालों को मजबूत और शाइनी बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं. गुलाब जल एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है, इसीलिए इसे बालों में इस्तेमाल करने से बालों की इन प्रॉब्लम्स में फायदा मिलता है. गुलाब जल बालों का रूखापन खत्म कर उन्हें भीतर से पोषण देता है. आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी में महिलाओं को आमतौर पर डैंड्रफ, हेयर फॉल, दोमुंहे बाल, फ्रिजी हेयर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन सभी हेयर प्रॉब्लम्स में गुलाब जल के इस्तेमाल से मिल सकता है फायदा. आइए जानते हैं कैसे-

ड्रेंडफ को ऐसे करता है दूर

गुलाब जल का बालों पर इस्तेमाल करने से बालों को कुदरती नमी मिलती है, जिससे बालों का पीएच बैलेंस बरकरार रखने में मदद मिलती है. नियमित रूप से बालों में गुलाब जल लगाने से स्केल्प साफ रहता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है. डैंड्रफ के कारण बालों में होने वाली खुजली में भी गुलाब जल के इस्तेमाल से राहत मिलती है और सिर में ठंडक महसूस होती है.  

बाल दिखते हैं मजबूत और शाइनी

गुलाब जल के इस्तेमाल से बालों को मजबूत बनाए रखा जा सकता है. रोजमर्रा की जिंदगी में महिलाएं सुबह-सुबह ऑफिस के लिए जल्दी-जल्दी तैयार होती हैं. ऐसे में रोजाना बालों को शैंपू कर सुलझाना संभव नहीं होता. जब बाल नहीं धोने हों तो गुलाब जल लगाकर भी बालों की सॉफ्टनेस को बरकरार रखा जा सकता है. इससे बाल में गजब की नेचुरल शाइन नजर आती है और सॉफ्टनेस होने से बालों को सुलझाना भी ज्यादा आसान होता है. अगर आप रात में सोते समय बालों में गुलाब जल लगाएंगी तो इससे बालों को पर्याप्त नमी मिलेगी, जिससे आपके बाल सुबह ज्यादा मुलायम और चमकदार नजर आएंगे.  

बालों की चिपचिपाहट से मिलती है मुक्ति

अगर पॉल्यूशन के कारण बाल गंदे नजर आ रहे हैं और आप बालों को फ्रेश लुक देना चाहती हैं तो गुलाब जल वाला पैक बालों में लगा सकती हैं. इसके लिए आप 3 चम्मच गुलाबजल, 1 चम्मच शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर पैक तैयार कर लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाने के बाद 1 घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें. आप देखेंगी कि इस पैक के इस्तेमाल के बाद बाल फ्रेश नजर आने लगेंगे.

बेजान बालों में लाएं शाइन

अगर तेज धूप और गर्मी की वजह से बालों की शाइन चली गई है तो आप अपने बालों में नई जान डालने के लिए चार बड़े चम्मच गुलाबजल में 4 चम्मच शहद मिलाकर लगा लें. इस लेप को धीरे-धीरे स्केल्प में लगाएं. इस पैक को लगाने के बाद कम से कम आधे घंटे बालों को छोड़ दें, इसके बाद बालों को वॉश करके कंडिशनर लगा लें. इस पैक को नियमित रूप लगाने से आपके बाल हेल्दी नजर आएंगे.

हेयरफॉल में असरदार

ज्यादातर महिलाएं झड़ते बालों से परेशान हैं. अगर महंगे हेयर केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आप घर में वॉटर मास्क बना सकती हैं और इससे बालों को जड़ों से मजबूत बना सकती हैं. रोज वॉटर मास्क बनाने का तरीका बहुत आसान है. इसके लिए 4 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल और 4 टेबल स्पून गुलाब जल अच्छी तरह मिला लें. इस मिश्रण को धीरे धीरे मसाज करते हुए बालों में लगाएं. बेस्ट रिजल्ट के लिए इस मिश्रण को आप कम से कम 2 घंटे के लिए बालों में लगाकर रखें.  


Web Title : BENEFITS THE SKIN AS WELL AS THE HAIR, ROSE WATER

Post Tags: