ऐसे करे गंजापन दूर

आजकल कम उम्र में गंजापन या बहुत अधिक बाल झड़ने की समस्या आम हो चली है. गंजेपन के कारण कोई भी व्यक्ति अपनी उम्र से बड़ा दिखाई देने लगता है और एक बाल उड़ने शुरू हो जाते हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता वैसे तो बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन अनुवांशिक कारणों के अलावा रक्त विकार, किसी विष का सेवन कर लेने, उपदंश, दाद, एक्जिमा आदि के कारण ऐसा हो जाता है.  

आज हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में जो गंजेपन की समस्या में रामबाण हैं.. . .

* पिसा हुआ नमक व काली मिर्च एक-एक चम्मच और नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से बाल आ जाते हैं.

* कलौंजी को पीसकर पानी में मिला लें. इस पानी से सिर को कुछ दिनों तक धोने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं और बाल घने भी होना शुरू हो जाते हैं.

* अगर बालों का गुच्छा किसी स्थान से उड़ जाए तो गंजे के स्थान पर नींबू रगड़ते रहने से बाल दुबारा आने लगते हैं.  

जहां से बाल उड़ जाएं तो प्याज का रस रगड़ते रहने से भी बाल आने लगते हैं.  

बालों में नीम का तेल लगाने से भी राहत मिलती है.  

खाने में लहसुन प्रयोग अधिक करें.

* नीम की पत्तियों और आंवले के चूर्ण को पानी में डालकर उबाल लें और सप्ताह में कम से कम एक बार इस पानी से सिर को धोएं.  

ऐसा करने से कुछ ही समय में बाल झडऩा बंद हो जाता है.

* उड़द की दाल उबाल कर पीस लें. रात को सोते समय सिर के गंजेपन वाले स्‍थान पर इसका लेप करें और सुबह धो लें.

* हरे धनिए का लेप करने से भी बाल आने लगते हैं.

* केले के गूदे को नींबू के रस के साथ पीस लें और लगाएं, इससे लाभ होता है.

* अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर होता है.

* बाल झड़ते हैं तो गरम जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनाएं.  

नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगा लें.  

15 मिनट बाद गरम पानी से सिर को धोएं.

ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी.

Web Title : HOW TO OVERCOME BALDNESS