ये हैं वो 5 दमदार बाइक जिसके फिचर्स जानकर आपके हैरान रह जायेंगे

ट्रेवलर्स, एडवेंचर और बाइक का शौक रखने वालों के लिए बाजार में कुछ शानदार बाइक आई हैं,  जिनके बारे में जानकर उनके होश उड़ जाएंगे. फीचर्स, लुक्स और डिटेल्स के मामले में ये Bikes सबको मात दे सकती हैं. साथ ही टेक्नोलॉजी के मामले में ये दुनिया की बेहतरीन बाइक्स में शुमार हैं.

Zero Motorcycles DS ZF6. 5- जीरो अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Zero DS ZF6. 5 बाजार में लेकर आई है. यह इलेक्ट्रिक बाइक चार घंटे में फुल चार्ज होगी. जो एक बार चार्ज होने के बाद 119 किलोमीटर तक चलेगी. इस बाइक की स्पीड 100 mph है. फ़िलहाल DS 6. 5 को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक Bike बताया जा रहा है. बाजार में Zero DS ZF6. 5 की कीमत 10,995 डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) है. दुनिया की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल माने जाने वाली LS-218 की कीमत लगभग 25 लाख रुपए है.

Harley-Davidson  की Street Rod- Harley-Davidson ने अपनी नई बाइक Street Rod लॉन्च की है. इस बाइक का लुक बहुत हद तक Street 750 से मिल-जुलता है. टेक्नोलॉजी के मामले में इसे हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 का रिवाइज्ड वर्जन कहा जा रहा है.

देखने में इस बाइक का लुक काफी एथलेटिक है. यह तीन कलर विविड ब्लैक, चारकोल डेनिम और ऑलिव गोल्ड में बाजार में उपलब्ध है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो ये तक़रीबन 6 लाख 4 हज़ार रुपए में खरीदी जा सकेगी.

डुकाटी की Scrambler Cafe Racer- डुकाटी ने भारत में अपनी Scrambler Cafe Racer बाइक लॉन्च की है.  बाइक में 803 cc का इंजन दिया गया है. इस बाइक में 803 cc का दमदार इंजन 8250 rpm पर 73 bhp पावर और 5750 rpm पर 67 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ  ही इसमें स्पोर्टी राइडिंग पेजिशन, क्लिप ऑन हैंडलबार्स व बार-एंड मिरर फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक की शुरुआती शोरूम कीमत लगभग 9. 32 लाख रुपए है.

टीवीएस अपाचे RR310S- जल्द ही टीवीएस अपनी अपाचे RR310S बाजार में लेकर आ रही है. यह बाइक KTM RC 390 को कड़ी चुनौती देगी. कंपनी इसे 313 सीसी इंजन में पेश करेगी. इसमें सिंगल सिलेंडर व लिक्विड कूलिड इंजन होगा, जो कि 32hp की पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करेगा.

इस बाइक की कीमत लगभग 2 से 2. 5 लाख रुपए हो सकती है.

Triumph की Explorer XCx - खासकर ट्रेवलर्स और एडवेंचर के दीवानों के लिए Triumph ने टाइगर सीरीज में Explorer XCx लॉन्च की है. टाइगर एक्सप्लोरर में 1215cc का इंजन लगाया गया है, जो इसे 139 bhp पावर देता है. यह इंजन 6200 rpm पर 123 Nm टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी ने टाइगर एक्सप्लोरर की कीमत 18 लाख 75 हजार रुपए रखी है.

Web Title : THESE ARE THE 5 FABULOUS BIKES WHICH WILL SURPRISE YOU WITH THERE UNIQUE FEATURES