भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीवी एरिया की दामागोडिया कोलयरी मे कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी महालक्ष्मी इंफ्रा के कार्यालय मे हुई जमकर तोड़फोड़ कई हुए घायल

पश्चिम बंगाल के बराकर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीवी एरिया की दामागोडिया कोलयरी मे कार्यरत आउट सोर्सिंग कंपनी महालक्ष्मी इंफ्रा के कार्यालय मे घुस कर आज शनिवार को लगभग दो दर्जन स्थानीय लोगो ने हाथो मे राड, पाइप ओर डंडे से कर्मचारियों पर हमला कर घायल कर दिया.  

जिससे लगभग एक दर्जन कर्मचारी घायल हो गए. घायलों का इलाज बराकर पुलिस द्वारा बराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराने के साथ ही निजी नर्सिंग होम मे भी करवाया गया है. और कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हे आसनसोल जिला अस्पताल भी भेजा गया.

घटना को लेकर  महा लक्ष्मी कंपनी के डायरेक्टर जागेस बोरा ने बताया की वेतन बढ़ोतरी को लेकर यहाँ के कर्मचारियों ने एरिया बारह के जीएम से शिकायत करने के अलावा, कोलयरी एजेन्ट तथा आसनसोल लेबर कोर्ट मे शिकायत की गई थी.

जिसको लेकर समस्या हल के लिए कर्मचारियों को बुलाया गया था. लेकिन इन्तजार  के बाद भी उक्त कर्मचारी नहीं आए.  

आज सुबह मे लगभग दो दर्जन असमाजिक तत्वों ने हरवे हथियारों के साथ कंपनी के कार्यालय पर हमला करने के साथ साथ कर्मचारियों पर भी हमला किया.  

घटना मे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमे कंपनी के कैशियर अमरेन्दर पांडेय, सुपरवाइजर महेन्द्र, हाजरीबाबू सहित करीब दर्जन भर कर्मी भी घायल हो गए.  

कार्यालय मे तोड़फोड़ करने के साथ असमाजिक तत्वों ने कार्यालय मे रखा फ्रिज, टीवी, कम्प्यूटर, समेत कई कीमती सामान को भी नुकशान पहुंचाया है.  

घटना को लेकर कंपनी ने की ओर से एक लिखित शिकायत चोरंगी पुलिस मे की है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

वहा कार्यरत कर्मीयो ने कहा की हमारी ही कंपनी ने हम लोगो पर हमला करवाया है.

मौजूदा समय मे 31 दिन की हाजरी के बदले कंपनी 13 हजार 300 रुपया देती है

एक हजार रुपया वेतन बढ़ोतरी को लेकर आसनसोल लेबर कोर्ट के अलावा बीसीसीएल प्रबंधन से इसकी शिकायत भी की गई थी.

लेकिन चालू माह का वेतन भी नहीं मिला ओर हम लोगो पर हमला करवा दिया गया. पुलिस की कोई सुरक्षा की ब्यवस्था नहीं है. कर्मी इधर उधर भागे फिर रहे है, हमला को लेकर कर्मचारी भयभीत है.  

           

Web Title : THE DAMAGODIYA COLLAY OF THE CV AREA OF INDIA COKING COAL LIMITED, MAHALAK?MI INFRAS OFFICE WAS FIERCELY SABOTAGED BY SEVERAL INJURED