बालाघाट की जूनियर कबड्डी टीम का चयन, ग्वालियर में खेलेगी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता

बालाघाट. आगामी 28 से 31 दिसंबर तक ग्वालियर में राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित है, जिसमें बालाघाट जिले की टीम का चयन रविवार किया गया.  खिलाड़ियों के चयन के लिए,  दोपहर 12 बजे से शाम तक जिले के विभिन्न जगहों से पहुंचे खिलाड़ियों की टीमें बनाकर मैच खेले गए. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियो का चयन किया गया.  इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी और कबड्डी संघ उपाध्यक्ष कमलजीतसिंघ छाबड़ा की उपस्थिति में मैच की शुरूआत भगवान हनुमान जी के पूजन और अतिथि, के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की गई. अतिथि कमलजीतसिंघ छाबड़ा ने सभी चयनित खिलाड़ियों को 5 सौ रूपए नगद राशि और प्रदेश की टीम पर चयनित होने पर प्रत्येक खिलाड़ी को पांच हजार रूपए की राशि देने की घोषणा की है.  इस जिला कबड्डी महासचिव रमेश दीक्षित, सचिव रामकिशोर राहंगडाले कोषाध्यक्ष कपिल बर्वे, खेमलाल वरकड़े भीमराज ठाकरे, अजय उइके, उमेश सपाटे सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य और खिलाड़ी उपस्थित थे.

जिलास्तरीय जूनियर कबड्डी टीम में चयनित खिलाड़ी

जिलास्तरीय जूनियर कबड्डी टीम में रम्मतसिंह कोकोटे, विकास मर्सकोले, हसीत बाहेश्वर, संस्कार उईके, अंकित उईके, दीपक पंचेश्वर, कन्हैया उईके, तुलसीराम परते, अरूण सहारे, अभिजित वरकड़े, सिद्धार्थ खंडाते, प्रणय मरकाम और स्टैंड बाई में रोहित यादव, जतिन सोनवाने तथा समीर पांचे का चयन किया गया हैं.


Web Title : BALAGHAT JUNIOR KABADDI TEAM TO BE PLAYED IN GWALIOR