शिक्षकों को दिया गया सीबीएसई का सीबीपी प्रशिक्षण

बालाघाट. कटंगी क्षेत्र के गोल्डन ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल में गत 19 अप्रैल को प्रातः 9. 30 बजे से शाम 5. 30 बजे तक, सीबीएसई की ओर से शिक्षकों को सीबीपी (क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम) का प्रशिक्षण विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण देने सीबीएसई बोर्ड से सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य तेजेश तुरकर और जबलपुर के  सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की व्याख्याता अभिलाषा अदलखा ने शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में आने वाली नई चुनौतियों, नई तकनीक और नई शिक्षा पद्धति से अवगत कराया. जो शिक्षको के कौशल विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को ‘‘लर्निंग आउटकम्स और पेडोगॉजी’’ विषय पर पीपीटी, स्मार्ट बोर्ड, एक्टिविटी, प्रोजेक्ट और लेक्चर के माध्यम से शिक्षा की बारिकियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया. इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सीबीएसई स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे.  


Web Title : CBSE IMPART CBP TRAINING TO TEACHER