बिना अनुमति के छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरे पर आयोग ने मांगा जवाब, कलेक्टर से जांच कराकर मांगी रिपोर्ट

बालाघाट. जिले के बिरसा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडई में एक मेडिकल संचालक द्वारा अपने निजी स्वार्थ साधने के लिये शासकीय बालक छात्रावास के गेट के समीप सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के मामले को मानव अधिकार आयोग ने गंभीरता से लिया है. छात्रावास अधीक्षक और ग्रामीणों के बिना अनुमति सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने के संबंध में आपत्ति जताए जाने और छात्रावास अधीक्षक द्वारा मेडिकल दुकान संचालक को कैमरा हटाने के लिये कहे जाने के बावजूद अब तक कैमरा नहीं हटाए जाने के मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर बालाघाट से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है.

गौरतलब हो कि जिले में कई स्थानो पर शासकीय संपत्ति का अपने निजी स्वार्थ के लिए उपयोग बेखौफ होकर किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामले मंे जिले के आदिवासी अंचल बिरसा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडई में एक मेडिकल संचालक द्वारा अपने नीजि स्वार्थ साधने के लिए सीसीटीवी कैमरा शासकीय बालक छात्रावास में लगवा दिया है. जिसको लेकर कई ग्रामीणो द्वारा आपत्ति ली गई. वहीं छात्रावास अधीक्षक द्वारा भी मेडिकल दुकान संचालक को कैमरा हटाने बोल दिया गया है किन्तु आज दिनांक तक नही हटाया गया है.  सूत्रों की माने तो पंचायत मंडई में संचालित संतोष मेडिकल के संचालक जितेन्द्र टेंभरे द्वारा अपनी शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास मंडई के गेट के समीप बाउंड्रीवॉल पर बिना किसी अनुमति के सीसीटीव्ही कैमरा लगा दिया गया है. जिसकी जानकारी छात्रावास अधीक्षक को लगने पर उन्होने मेडिकल दुकान के संचालक को कैमरा हटाने के लिए बोला था किन्तु अभी तक नही हटाया गया है. जिस मामले में आयोग ने संज्ञान लेकर प्रशासन से कार्यवाही की रिपोर्ट मांगी हैं.


Web Title : COMMISSION SEEKS REPLY ON CCTV CAMERA INSTALLED IN HOSTEL WITHOUT PERMISSION, SEEKS REPORT FROM COLLECTOR