राज्यस्तरीय संविधान मेले में किया गया कोरोना योद्धा और प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को सम्मानित, अष्टधातु की बुद्ध प्रतिमाओं का किया गया वितरण, कव्वाली का श्रोताओं ने उठाया लुत्फ

बालाघाट. भारतीय संविधान दिवस समारोह समिति के तत्वाधान में संविधान फाउंडेशन द्वारा आज 28 नवंबर को राज्यस्तरीय संविधान मेला का आयोजन नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में किया गया. तीन चरणो में आयोजित राज्यस्तरीय संविधान मेले प्रातः 11 बजे से पूर्व नपाध्यक्ष अनिल धुवारे के आतिथ्य में संविधान मेले का शुभारंभ किया जायेगा.  

इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता उम्मेद लिल्हारे, भाजपा युवा नेता गौरव पारधी, संजय खंडेलवाल, डॉ. अजीत गनवीर, डॉ. प्रतिभा वाघ, डॉ. बोरकर, डॉ. खोब्रागढ़े, कार्यकम आयोजक अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम, महासचिव दयाल वासनिक सहित अन्य सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियों के हस्ते कोरोना योद्धा और प्रतिभावान छात्र, छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही बुद्धिस्ट राष्ट्र वियतनाम से प्राप्त भगवान बुद्ध की मूर्तियों का निःशुल्क वितरण किया गया.

इस दौरान वक्ताओं ने संविधान दिवस पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत का संविधान लोकतंत्र शासन व्यवस्था का आधार स्तंभ है. भारत के लोकतंत्र और भारतीय जनता का उज्जवल भविष्य इसी संविधान पर निर्भर है. डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर ने समता, स्वतंत्रता, न्याय एवं भाईचारे पर आधारित अनुपम दस्तावेज संविधान के रूप में देश को समर्पित किया. जो संसार के सभी राष्ट्रो एवं प्रगत राष्ट्रो के संविधान में बेहतरीन संविधान माना जाता है. संविधान ने भारत के तमाम नागरिकों को बेहतर अवसर प्रदान किये है. सामाजिक न्याय, मानवीय मूल्यों, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजकीय स्वतंत्रता की दृष्टि से भारतीय संविधान का बहुत महत्व है. इसलिए इस संविधान की रक्षा करना, पालन करना, व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में अमल में लाना हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है. इस दौरान भाजपा युवा नेता गौरव पारधी ने मंच से संविधान को लेकर सवाल किये. जिसका सही जवाब देने पर 5 बच्चों को पांच-पांच सौ रूपये की राशि से पुरस्कृत किया गया. राज्यस्तरीय संविधान मेले के शुभारंभ पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई.

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नानु मनोज साव, सुमित मंगलानी, दिनेश धुर्वे, राजकुमार गेडाम, नरेश आजाद, अमित फुलमारी, गौरव नगपुरे, सुनील गजभिये, अनिल अम्ने, कोषाध्यक्ष डी. एल. हुमनेकर, सहकोषाध्यक्ष ए. पी. तिवारी, सचिव रमेश मेश्राम, कमल लांजेवार, सहसचिव संजय उके, आनंद नागदेवे, मीडिया प्रभारी यमलेश वंजारी और प्रवक्ता सुरेश बंसोड़ सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद थे.


Web Title : CORONA WARRIOR AND TALENTED STUDENTS FELICITATED, ASHTADHATU BUDDHA IDOLS DISTRIBUTED AT STATE LEVEL CONSTITUTION FAIR, QAWWALI ENJOYED BY AUDIENCE