दस्तक अभियान: घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्य और महिला बाल विकास का संयुक्त दल

बालाघाट. 25 जून से जिले में दस्तक अभियान प्रारंभ हो गया है. जो आगामी 27 अगस्त तक चलेगा. इस अभियान में 1 लाख 80 हजार बच्चों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए गठित स्वास्थ्य और महिला बाल विकास का संयुक्त दल, घर घर दस्तक देगा.  जिले में 25 जून को अपरान्ह 04 बजे कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला चिकित्सालय के डीईआईसी केंद्र से दस्तक अभियान की शुरूआत की. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी अनुसार इस अभियान में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त दल द्वारा 0 से 5 वर्ष तक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. इस परीक्षण में मुख्य रूप से एचबी टेस्ट, निमोनिया, दस्त, निर्जलीकरण, कुपोषण, तेज बुखार, जन्मजात विकलांग, एनीमिया, एमयूएसी की जांच सहित अन्य की जाएगी. साथ ही जांच के बाद आवश्यक उपचार भी किया ज ाएगा. यदि आवश्यक हुआ तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर कर अस्पताल में उपचार होगा. इसके अलावा किये गए कार्यो को लेकर दल, दस्तक पोर्टल पर भी प्रत्येक बच्चें की इंट्री करेगा. दस्तक अभियान के शुभारंभ अवसर पर सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे, सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उप्लव, डीईआईसी मैनेजर राजाराम चक्रवती सहित एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग का अमला मौजूद था.



Web Title : DASTAK ABHIYAN: JOINT TEAM OF HEALTH AND WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT TO KNOCK DOOR TO DOOR