दो दिवसीय निःशुल्क श्रवण क्षमता जांच शिविर आज से

बालाघाट. जिले में कमजोर श्रवण क्षमता वाले रोगियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि ऑडिटॉक स्पीच थेरेपी एंड हियरिंग एड क्लिनिक, निःशुल्क श्रवण क्षमता जांच शिविर का दो दिवसीय आयोजन करने जा रहा है. जिसकी जानकारी देते हुए डॉ. दामिनी राहंगडाले ने बताया कि सुनने और बोलने से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान के लिए दो दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन 23 एवं 24 जून को सर्किट हाउस रोड, आजाद चौक स्थित ऑडिटॉक स्पीच थेरेपी एंड हियरिंग एड क्लिनिक में प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक किया गया है.  जिसमें कान की निःशुल्क जांच, कान की मशीन का निःशुल्क ट्रायल, निःशुल्क स्पीच थेरेपी परामर्श, विशेषज्ञ चिकित्सक ऑडियोलॉजिस्ट अनिल सैनी द्वारा दिया जाएगा.  इस दो दिवसीय शिविर में सुनने और बोलने से संबंधित समस्याओं से ग्रसित रोगियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील डॉ. दामिनी राहंगडाले ने की है.  


Web Title : TWO DAY FREE HEARING TEST CAMP BEGINS TODAY