मॉडल स्कूल बैहर में जिला स्तरीय बॉक्सिंग एवं जूडो प्रतियोगिता, डेढ़ सैकड़ा प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, चयनित खिलाड़ी जबलपुर में खेलेंगे संभागीय प्रतियोगिता

बालाघाट. स्कूल शिक्षा विभाग के खेल कैंलेडर अनुसार जिला स्तरीय शालेय बॉक्सिंग एवं जूडो प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय मॉडल स्कूल बैहर में किया गया.   विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार खोब्रागढ़े ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय के निर्देशानुसार बॉक्सिंग एवं जूडो की जिला स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता मॉडल स्कूल में कराई गई. जिसमें बालाघाट, वारासिवनी एवं बैहर ब्लॉक की शालाओं के 150 छात्र, छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्राचार्य खोब्रागढ़े ने बताया कि बॉक्सिंग एवं जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ी जबलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.  

प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में किया गया. इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के जिला सचिव नवजीत सिंह परिहार, खेल विभाग के समन्वयक राजेश बम्बूरे, सीएम राइस वारासिवनी के खेल शिक्षक राजेश सोनकर, सीएम राइस बालाघाट के खेल शिक्षक नवजीत दुबे, डीपीएस स्कूल वारासिवनी के खेल शिक्षक गणेश गोयल, मॉडल स्कूल बैहर के खेल प्रभारी पीयूष तोमर, पंकज भगत एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे.  

Web Title : DISTRICT LEVEL BOXING AND JUDO COMPETITION AT MODEL SCHOOL BAIHAR, ONE AND A HALF HUNDRED PARTICIPANTS PARTICIPATED, SELECTED PLAYERS WILL PLAY DIVISIONAL COMPETITION IN JABALPUR