बस स्टैंड के कायाकल्प में जुटी नपा, बस स्टैंड के पुराने प्रतिक्षालय के जर्जर हिस्से को तोड़ना किया शुरू

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश के बाद बस स्टैंड को व्यवस्थित करने की शुरूआत नगरपालिका ने कर दी है, जहां बाहर के लोगो को बस स्टैंड के रंगरोगण के लिए बुलाया गया है, वहीं बस स्टैंड के पुराने यात्री प्रतिक्षालय के जर्जर हिस्से को गिराने की कार्यवाही सोमवार को दोपहर 2 बजे से नगरपालिका ने शुरू कर दी.  

दशकों से बदहाल बालाघाट बस स्टैंड के सूरते हाल को बदलने में नपा जुट गया है.  नपा ने बस स्टैंड के पुराने यात्री प्रतिक्षालय के जर्जर भाग को गिराकर, शेष भवन की मरम्मत कर वहां व्यवस्थित यात्री प्रतिक्षालय बनाने के लिए खाका तैयार कर लिया है. यात्री प्रतिक्षालय भवन के जर्जर हिस्से को नपा ने गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी है.  एक जानकारी के अनुसार बालाघाट बस स्टैंड के कायाकल्प अभियान के लिए नगरपालिका ने लगभग 10 लाख का बजट बनाया है.  वहीं बस स्टैंड में तत्कालिक रूप से बस स्टैंड को व्यवस्थित बनाने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर यातायात का दबाव कम करने के लिए एग्जिट और इंट्री पाईंट को पायलेट के रूप में शुरू करने और यात्री प्रतिक्षालय में यात्रियों के बैठने तथा पर्याप्त रोशनी सहित कार्य करने पर अमल करना शुरू कर दिया है.  


Web Title : NAPA STARTS REJUVENATING OLD WAITING ROOM OF BUS STAND