नगरवाटिका आंवला वन में विभिन्न प्रजाति के किया 100 पौधो का रोपण

बालाघाट. स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर प्रदेश में 17 सितंबर से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बालाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और निर्देशन में 17 सितंबर को दक्षिण सामान्य वनमंडल के बालाघाट अंतर्गत भाग-2 बीट के कक्ष क्रमांक 820 नगर वाटिका आंवला वन में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आर. एस. सोनवे और कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. निधि ठाकुर, महाविद्यालयों के प्राध्यापक और छात्राओं ने विभिन्न प्रजाति के 100 पौधो का रोपण किया. इस अवसर पर परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन ने पर्यावरण एवं वनो के महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पुत्रजीवा, बहेड़ा, अशोक, साल, आम, सिंदूर, इमली और पारिजात सहित अन्य प्रजातियों के पौधो का रोपण किया गया. उन्होंने बताया कि पौधो की विभागीय तौर से देखरेख और संरक्षण किया जाएगा.  


Web Title : PLANTATION OF 100 SAPLINGS OF DIFFERENT SPECIES IN NAGARVATIKA AMLA FOREST