डबलमनी का फरार आरोपी तिलक आठोड़े गिरफ्तार

लांजी. लांजी पुलिस ने बहुचर्चित डबल मनी मामले में फरार चल रहे आरोपी तिलक आठोड़े को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने जिले के सभी थानो को पुराने प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है. जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.  

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के पालन में लांजी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डबल मनी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी किरनापुर थाना अंतर्गत भानेगांव निवासी 33 वर्षीय तिलक पिता स्व. रोशनलाल आठोडे को गिरफ्तार किया है.  लांजी पुलिस ने बताया कि डबल मनी मामले में 3 नवंबर 2022 को आरोपी हितेश रावते एवं एक अन्य आरोपी के विरूद्ध धारा 420, 406 भादवि, एवं 21(1),21(2), 21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम 2019 के तहत अपराध पंजीबंद्ध किया गया था. जिसमें तिलक भी शामिल था. जो थाना किरनापुर में दर्ज अपराध डबल मनी की संबंधित धाराओ में लंबे समय से फरार चल रहा था. इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लांजी निरी. दिनेश सोलंकी, उनि. निलेश तिवारी, प्रआर, नवीन कुल्हाडे, पवन मर्सकोले, आर. मनोज गुर्जर, सचिन बुंदेला, चेतन सोनी, पवन धाकड, दिलीप यादव की भूमिका रही.


Web Title : ABSCONDING ACCUSED TILAK THODE ARRESTED