जरूरतमंदो के लिए किया 195 यूनिट रक्तदान

बालाघाट. पीड़ित मानवता की सेवा को लेकर दो सैकड़ा से अधिक लोगों ने सोमवार को बैहर में आयोजित शिविर मे 195 यूनिट ब्लड डोनेट किया. जानकारी के अनुसार ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन बैहर के जैन भवन में आयोजित किया गया था. बता दे कि जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बैहर में पहली बार इतना बड़ा ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में हर वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए जरूरमंदो के लिए रक्त का दान किया. जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था महावीर इंटरनेशनल केन्द्र के स्वर्ण जयंती वर्ष पर बैहर में श्रीमती तरूणा धर्मपत्नी धरमचंद जैन  की स्मृति में शिविर का आयोजन किया गया था. संग्रहित 195 यूनिट रक्त को जिला अस्पताल को डोनेट किया जावेगा ताकि समय-बे समय जरूरतमंदो को रक्त लगाया जा सके. आयोजित शिविर के संबंध में जानकारी के अनुसार स्व. श्रीमती तरुणा जैन छाजेड़ की स्मृति में 24 जून को प्रातरू 10 से सायं 5 बजे तक जैन भवन बैहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में धरमचंद जैन बैहर, बंटी जैन, नवजीत सिंह परिहार, मनीष तिवारी, नितिन वधावन, विक्रम जैन, राजा चौधरी, संजय लाकड़े, प्रवीण जैन, रामेश्वर कटरे, अंकित तिवारी, विक्रम सिंह चौहान, देवेन्द्र भगत, सुदर्शन सुरेश्वर, राजेश बम्हुरे खेल विभाग, सलमान अली हरित बैहर, शंकर जायसवाल,  हेमंत नामदेव,  बादल द्विवेदी, नितिन उपाध्याय, मोंटू राउत बैहर आदि शामिल रहे.

पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधे का वितरण 

ब्लड डोनेट शिविर की खासियत यह रही की रक्तदान करने वाले सभी दो सैकड़ा से ज्यादा लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर बकायादा पौधे का भी वितरण किया गया. शिविर के आयोजक धर्मचंद जैन, दादा गुरु ट्रेवल्स, श्री मेटल, लक्ष्य हरित बैहर,  बंटी जैन सचिव महावीर इंटर नेशनल की टीम का सराहनीय योगदान रहा.




Web Title : DONATED 195 UNITS OF BLOOD FOR THE NEEDY