शिक्षा बनी व्यापार: स्कूलों के अपने-अपने रेट, हजारों की फीस वसुल रहे निजी स्कूलों की फीस का पैमाना क्या? इस फीस में कैसे बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ाए मध्यमवर्गीय परिवार

बालाघाट. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले के निजी स्कूल प्रबंधन से ऐसे छात्रों की सूची मोबाइल नम्ंरों सहित मांगी गई है. जो कक्षा 5 वी उत्तीर्ण होकर अन्य स्कूलों में प्रवेश ले रहे है या ले चुके है. साथ ही कक्षा 8 वी के उन विद्यार्थियों की जो अन्य स्कूलों में प्रवेश ले चुके है तथा प्रवेश के लिए प्रयास कर रहें है. कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी स्कूलों से ऐसी सूची मांगी है. उन्होंने कहा कि जो पास हुए है उनके भविष्य की चिंता हमें करनी है. उनके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र से भी सहयोग लिया जाएगा.

बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने निर्देश दिए थे कि अगर निर्धारित स्कूल शुल्क से अधिक फीस ली गई है तो निश्चित रूप से कार्यवाही होगी. इसके अलावा फीस वापस या एडजस्ट करना होगी. सत्र 2024-25 में जिले के 13 स्कूलों ने स्कूल फीस में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि निर्धारित की है. जिसके अनुसार लांजी के पाली एकेडमी इंस्टीट्यूशन बिसोनी में अब नर्सरी से लेकर 5 वी कक्षा तक की फीस 13176 रुपये, 6 वी से 8 वी तक 16105 तथा 9 वी से 10 वीं की फीस 24200 रुपये तय की गई है. इसी प्रकार विवेक ज्योति उमावि बालाघाट में केजी-1 से केजी-2 की फीस 11830 रुपये, पहली से तीसरी 14140 रुपये, चौथी से पांचवी 14660, 6 वीं से 8 वीं 17050, 9 वीं से 10 वी 19250 तथा 11 वी एवं 12 वी की फीस 21230 रुपये निश्चित की गई है. सिटी सेंटर इंग्लिश स्कूल बालाघाट में नर्सरी की फीस 22300, केजी-1 से केजी-2 तक 19900, पहली से पांचवी तक 22300 तथा 6 वीं से 8 वीं तक 25700 होगी. इंदिरा गांधी उमावि वारासिवनी में नर्सरी से केजी-2 की फीस 8800, पहली से पांचवी तक 11000, 6 वीं से 8 वीं 11600, 9 वीं से 10 वीं 11400 तथा 11 वीं एवं 12 वीं की फीस 12000 रूपए की गई है.

इसी तरह इंदिरा मेमोरियल वारासिवनी में पहली से दूसरी की फीस 9550, तीसरी से पांचवी तक 10350, 6 वीं से 8 वी 11500, 9 वी में 13850, 10 वी में 14200, 11 वीं में 17150 तथा 12 वीं कक्षा में 18950 रुपये फीस निर्धारित की गई है. सरस्वती उमावि वारासिवनी में पहली से दूसरी 6600, तीसरी से पांचवी 7200, 6 वीं से 8 वीं 7900 तथा 9 वी से 10 वी की फीस 11800 रुपये की गई है. एकता पब्लिक स्कूल वारासिवनी में पहली से आठवीं 6800, 9 वीं से 10वी 7000 तथा 11 वीं से 12 वी की फीस 7500 रुपए की गई है. केशव इंग्लिश स्कूल वारासिवनी में पहली से दूसरी 11300, तीसरी की 12900, चौथी से पांचवी 13500, 6 वीं से 8 वीं 14830, 9 वीं से 10 वीं 17250 तथा 11 वीं से 12 वीं की फीस 21710 रुपए की गई है.

वारासिवनी के गुरुदेव इंटरनेशनल स्कूल कायदी में चौथी से पांचवी की फीस 34100, 6 वीं की 36300, 7 वीं से  8वी 38500, 9 वी से 10 वीं 41800 तथा 11 वी से 12वी की फीस 45100 की गई है. श्री दादाबाड़ी जैन उमावि बालाघाट में नर्सरी से केजी-2 की फीस 11000 रुपये, पहली से पांचवी 15270, 6 वीं से 8 वीं 17620, 9 वी से 10 वीं 22180 तथा 11 वी से 12 वी की फीस 27850 रुपये की गई है. वहीं लांजी के बापू आदर्श पब्लिक स्कूल साडरा में पहली से पांचवी तक की फीस 5324 रुपये तथा 6 वीं से 8 वी तक 6655 रुपये की गई है. साथ ही बिरसा के मोनफोर्ट हायर सेकेंडरी स्कूल गर्राटोला में 6 वीं से 8 वीं की फीस 11550, 9 वी से 10 वी 13220, 11 वी में 15310 तथा 12 वी में 15700 रुपये की गई है.

इसके साथ ही सर्वोदय इंटरनेशनल स्कूल बालाघाट में पहली से तीसरी तक 14400, चौथी से पांचवी 15500, 6 वी से 8 वी 18800, 9 वी में 21020 तथा 10 वी में 22120 रुपये फीस निर्धारित की गईं है. 10 प्रतिशत से अधिक की फीस राशि बढ़ाने वाले स्‍कूलों पर कलेक्‍टर डॉ. मिश्रा ने जुर्माना लगाने के साथ ही ली गई अधिक राशि अभिभावकों को वापस करने के निर्देश दिये.  अगर इस राशि से अधिक फीस ली गई है तो अभिभावक ई-गवर्नेंस के विवेक मेश्राम के मोबाईल नं. 7828665102 और शिक्षा विभाग के सहायक संचालक सीएस मरावी के नं. 9407051904 पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है.


Web Title : EDUCATION BECAME BUSINESS: WHAT IS THE SCALE OF FEES OF PRIVATE SCHOOLS CHARGING THOUSANDS OF FEES, THEIR OWN RATES OF SCHOOLS?