आकाशीय बिजली गिरने से पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर, विधायक पटेल ने की परिजनों से मुलाकात

बालाघाट. जिले में भले ही बारिश नहीं हो रही हो लेकिन बारिश का तरह मौसम रोजाना ही बना रहा है, तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय गड़गड़ाहट हो रही है. जिसमें जिले के वारासिवनी क्षेत्र के बेनीटोला में मौसम बदलने पर हुई बिजली चमकने की घटना में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें परिजन बेहतर उपचार के लिए गोंदिया अस्पताल लेकर गए. जहां पति 32 वर्षीय अजबलाल पांचे की मौत हो गई. जबकि पत्नी 28 वर्षीय मंजू का गोंदिया अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिजनों की माने तो मौसम के एकाएक परिवर्तन होने से बारिश के चलते छत पर रखी लकड़ी को लाने पति-पत्नी छत पर गए थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनो पति-पत्नी चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल दोनो पति-पत्नी को परिजन गांेदिया लेकर गए थे. जहां पति अजबलाल पांचे की मौत हो गई. जबकि पत्नी मंजु का ईलाज चल रहा है. घटना की जानकारी के बाद विधायक पटेल बेनी गांव पहंुचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. विधायक विवेक पटेल ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि ऐसी घटना में शासन की मदद जल्द से जल्द दिलाई जाएगी. साथ ही क्षेत्र के गांवो में आंधी-तूफान से हुए नुकसान का भी विधायक पटेल ने जायजा लिया.


Web Title : HUSBAND DIES DUE TO LIGHTNING, WIFE CRITICAL