एन.सी.सी. कैडेट्स ने किया दुश्मन को ढेर, कैंप में कैडेट्स ने सीखी युद्व कार्यवाही

बालाघाट. मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी कंपनी कमान अधिकारी कर्नल एम. रविचंद्रन के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बालाघाट की विभिन्न संस्थाओं और छिंदवाडा से आए एन. सी. सी. कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. इसी कड़ी में 27 अक्टूबर शुक्रवार को एन. सी. सी के सीनियर कैडेट्स ने हवलदार राजेश कुमार तथा सेंकंड ऑफिसर ओम एम खोंड के निर्देश पर युद्व अभ्यास किया. कान्हा नेशनल पार्क के नजदीक वनों से आच्छादित स्थान पर कराए गये इस युद्व अभ्यास में 50 कैडेट्स ने भाग लिया. जिसमे छात्राएं भी शामिल थी. इस युद्व अभ्यास के बारे में कैंप एजुटेन्ट कैप्टन हेमंत कुमार मंडाले ने बताया कि कैंप के सीनियर कैडेट्स को युद्व कौशल एवं जमीन कौशल के अभ्यास के अंतर्गत दूरी का अंदाज लगाना सीखाया गया. साथ ही युद्व के मैदान में सैनिकों द्वारा दुश्मन को नेस्तानाबूत करने की जमीनी कार्यवाही का अभ्यास कराया गया. सूबेदार सुखराम, थर्ड ऑफिसर कुलदीप सिंह तथा हवलदार राधेश्याम के निर्देशन में कैडेटों को भरवेली फायरिंग रेंज में फायरिंग का अभ्यास कराया गया. इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल एफसीबीसी मैप रीडिंग, हेल्थ हाईजीन तथा वैपन ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से समझाया गया. कैडेट्स के एक दल को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मलाजखंड तथा दूसरे दल को कान्हा म्यूजियिम का भ्रमण कराया गया.


Web Title : NCC CADETS KILL ENEMY, CADETS LEARN COMBAT OPERATIONS IN CAMP