नवप्रवेशित विद्यार्थियों का कॉलेज से कराया गया परिचय, शासकीय महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन

बालाघाट. मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले के लांजी स्थित शासकीय महाविद्यालय में 01 जुलाई सोमवार को नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति तथा संस्कृति को सिखाने, अन्य छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ संबंध बनाने तथा उन्हें व्यापक उद्देश्य तथा स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराने के उद्देश्य से दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य आर. आर. सोनवाने ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय का परिचय कराया. दीक्षारंभ समारोह के उद्देश्य से परिचित कराते हुए उन्होंने बताया कि कॉलेज में आने वाले नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराना है. उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति और संस्कृति को सिखाना, अन्य छात्रों और संकायों के सदस्यों के साथ जोड़ने के लिए प्रेरित करना है. उल्लेखनीय हो कि मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार इस वर्ष से नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह मनाया जा रहा है, जोकि 1 से 3 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. दीक्षारंभ समारोह के पहले दिन दीक्षारंभ कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत किया गया और सभी प्राध्यापकों से परिचय कराया गया. इस दौरान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक सहित छात्राएं उपस्थित थे.


Web Title : NEWLY ADMITTED STUDENTS WERE INTRODUCED TO THE COLLEGE, CONVOCATION CEREMONY ORGANIZED IN GOVERNMENT COLLEGE