मोबाईल एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने नितिन जैन

बालाघाट. आल इंडिया मोबाईल रिटेल एशोसिएशन के निर्देश पर बालाघाट जिला मोबाईल एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष और कार्यकारिणी का आज 6 अक्टूबर को गठन किया गया. जिसमें जूम एप्स के माध्यम से सभी मोबाईल रिटेलर द्वारा सर्वसम्मति से जिला मोबाईल एशोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में नितिन जैन को मनोनित किया गया.  

गौरतलब हो कि युवा नितिन जैन के मोबाईल एशोसिएशन जिलाध्यक्ष बनाये जाने से न केवल व्यापारिक हितो की रक्षा होगी अपितु व्यापारियों को समय-समय पर आने वाली समस्या के निराकरण में भी आसानी होगी. चूंकि युवा नितिन जैन, जिले में सक्रिय युवा व्यापारी है और उनके मधुर व्यवहार और क्रियाशीलता के कारण उनकी व्यापारिक क्षेत्र के अलावा सामाजिक और राजनीतिक पकड़ भी अच्छी है. जिसका फायदा संगठन और सदस्यों को मिलेगा.

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नितिन जैन ने मिली एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बताते हुए इसका अक्षरशः पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पालन करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने मोबाईल रिटेलर व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या और व्यापारिक हितो में वह उनके साथ खड़े है. उन्होंने कहा कि जिले में ऑल इंडिया मोबाईल रिटेल एशोसिएशन के निर्देश पर जिले में मोबाईल एशोसिएशन को और अधिक मजबूत करने के लिए पूरे जिले के रिटेलर मोबाईल व्यापारियों को जोड़ा जायेगा और जिले के सभी तहसील एवं विकासखंड मुख्यालय में मोबाईल एशोसिएशन का गठन किया जायेगा.  

जिला मोबाईल रिटेलर एशोसिशन के जिलाध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी में बतौर उपाध्यक्ष विनोद दात्रे, खुशाल बोहरा, सचिव श्रीकांत गचके, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत पगारिया, विनोद सत्तानी, सौरभ जैन को भी शामिल किया गया है.  

जिला मोबाईल रिटेलर एशोसिएशन में पदाधिकारी बनाये गये सभी पदाधिकारियों को साथी मोबाईल डिस्ट्रीब्यूटर एवं रिटेलर लोकेश छाबड़ा, इमरान मेमन, सुमित गुलाबवानी, सुमित मंगलानी, नितिश जैन, अमन जैन, विजय आसाटी, राम वरदानी, रौनक सांवरे, अजय सांवरे, अभिषेक अग्रवाल सहित सभी साथियों ने बधाई और शुभकामनायें देते हुए अपेक्षा जाहिर की है.


Web Title : NITIN JAIN APPOINTED DISTRICT HEAD OF MOBILE ASSOCIATION