आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

बालाघाट. विगत दो दिनों से मौसम परिवर्तन होने के कारण पूरे जिले में बारिश हो रही है, जिसके कारण आम जनजीवन पर इसका असर पड़ा है, बुधवार को तेज गर्जना के साथ हुई बारिश ने शहर से लेकर गांवो तक को तरबतर कर दिया. तेज आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट से लोग सहमे दिखाई दिये. मौसम परिवर्तन होने से आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित एक मूक मवेशी बकरी की मौत कारंजा पंचायत अंतर्गत सुईटोला में हो गई.  

मिली जानकारी अनुसार 7 अक्टूबर की शाम लगभग 4 से 4. 30 बजे के बीच कारंजा अंतर्गत सुईटोला निवासी 26 वर्षीय अनिता पति पवन तुरकर घर की छपरी में बकरी बांध रही थी, इस दौरान ही आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से अनिता और बकरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया. जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर महिला का शव बरामद कर पीएम के लिए चिकित्सालय भिजवा दिया है. जिसके शव का आज पीएम कराया जायेगा.


Web Title : WOMAN KILLED IN CELESTIAL LIGHTNING