नगर में आरएएस स्वयसंवको ने किया शौर्य पथ संचलन

बालाघाट. हिन्दु सम्राट शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज की स्थापना के 350 वर्ष पूर्ण होने पर, इस वर्ष में हिंदवी स्वराज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसी कड़ी में 18 जून को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दो सौ से ज्यादा स्वयंसेवको ने नगर में शौर्य पथ संचलन किया.  इससे पूर्व नगर के सभी 11 शाखाओं के लगभग 220 स्वयंसेवक, उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में एकत्रित हुए. जहां मंचीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला संघ चालक वैभव कश्यप, मुख्य वक्ता सहविभाग कार्यवाह विक्रांत साकरे, सह जिला कार्यवाह शिवदयाल बोपचे, नगर कार्यवाह संदीप लिल्हारे, रितेश अग्रवाल, दीपक चंदेला और सुरेन्द्र श्रागत सहित अन्य उपस्थित थे. यहां मंचीय कार्यक्रम से मुख्य वक्ता सहविभाग कार्यवाह विक्रांत साकरे ने हिन्दु सम्राट शिवाजी महाराज के जीवन और उनके हिंदवी स्वराज्य की स्थापन पर देश में हुए प्रभाव को विस्तारपूर्वक रखते हुए कहा कि इससे भारतवासियों में एक अलग आत्मविश्वास पैदा किया है.  

मंचीय कार्यक्रम के बाद अनुशासन के साथ कदम ताल मिलाते हुए स्वयंसेवकों ने शौर्य पथ संचलन की शुरूआत, स्कूल मैदान से की. यह शौर्य पथ संचलन आम्बेडकर चौक, काली पुतली चौक, मेनरोड से होकर हनुमान चौक से सर्किट हाउस रोड होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचा, जहां इसका समापन किया गया. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा दशहरा और वार्षिक पथ संचलन किया जाता है. चूंकि पूरा देश हिन्दु सम्राट शिवाजी महाराज की 350 वां स्थापना वर्ष मना रहा है. जिन्होंने भारत में हिन्दु लोगों का स्वशासन की कल्पना से हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की थी. हिंदवी स्वराज्य की स्थापना पर आरएसएस का शौर्य पथ संचलन निकाला गया.  


Web Title : RAS VOLUNTEERS CONDUCT SHAURYA PATH MOVEMENT IN THE CITY