एसडीएम और तहसीलदार स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं के लिए सतर्क रहें, कलेक्टर ने दिए निर्देश

बालाघाट. कलेक्टर मृणाल मीणा ने शुक्रवार को गूगल मीट के माध्यम से अनुभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न विषयों पर जानकारी ली. गुगल मीट से जुड़े बीएमओ और सीईओ से जानकारियॉ ली. उन्होंने स्वामित्व योजना में ग्राउंड त्रुथिंग के लिए शेष बचें गांवो के संबंध में तहसीलदारों से कहा कि जो भी कार्य शेष रहा है तत्काल जुटकर कर पूरा करें. साथ ही उन्होंने नक्शा तरमीम के लक्ष्‍य देते हुए लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के निर्देश दिए. कलेक्टर मीणा ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएमएचओ से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए एसडीएम और तहसीलदारों को सतर्क किया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें और स्टॉप की समस्याओं के साथ ही मरीजों की समस्याओं के बारे में जानकारी ले. स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में व्यवस्थाएं बेहतर है. बस उनका उपयोग समुचित रूप से नही हो पा रहा है. इस पर ध्यान देकर स्वास्थ्य सेवाओं की सतत निगरानी करें और स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करें. अगर कोई आवश्यकता है तो स्वास्थ्य केंद्रों का प्रस्ताव भेजें.

कलेक्टर मीणा ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि इन दिनों रातों में तेज बारिश हो रही है. साथ ही बादल भी गरज कर बिजली गिरने की घटनाएं हो रही है. गांवो में कच्चे मकान जर्जर स्थिति में है तो चिन्हित कर उन्हें समझाइश दे. कुछ समय के लिए कही और रात्रि में व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ले. साथ ही सभी अधिकारी प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों को ततपरता से तैयार करे.  


Web Title : SDM AND TEHSILDAR SHOULD BE VIGILANT FOR ARRANGEMENT OF HEALTH CENTER, COLLECTOR INSTRUCTED