सरपंच संघ ने की एसपी की तारीफ, खैरलांजी थाना प्रभारी पर हो अपराध दर्ज, आज सरपंच संघ करेगो लाईन अटैच थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग का आवेदन

बालाघाट. भौरगढ़ सरपंच के विवाद में सुर्खियो में आए खैरलांजी थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारी ने लाईन अटैच कर दिया है. जिसको लेकर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष वैभव बिसेन ने पुलिस अधीक्षक का जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कप्तान साहब की कार्यवाही से जिले का सरपंच संघ, खुश है कि उन्होंने, ग्राम मुखिया के सम्मान को पहचाना और अपने अधिनस्थ अमले के अव्यवहारिक बर्ताव पर लाईन अटैच कर दिया. सरपंच संघ, पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही का स्वागत और अभिनंदन करता है. जिले में कप्तान के निर्देशन पर जिले में कानूनी व्यवस्था अच्छी है, लेकिन कुछ ऐसे पुलिसकर्मी है, जो जिले में पुलिस की छवि को आमजन में दूषित करने का प्रयास करते है, जिस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए सरपंच संघ एसपी साहब का आभार व्यक्त करता है.

गौरतलब हो कि बीते दिनों भौरगढ़ सरपंच और खैरलांजी थाना प्रभारी की के बीच हुई हॉटटॉक के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने खैरलांजी थाना प्रभारी पर अव्यवहारिक बर्ताव और कथित मारने हाथ उठाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी. सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव बिसेन ने बीते दिनों ही प्रेस को जारी किए गए बयान मे बताया था कि भौरगढ़ सरपंच के साथ किए गए दुर्भावनापूर्वक पर सरपंच संघ आहत है और इसे बंर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह अपमान भौरगढ़ पंचायत सरपंच का नहीं, हम सबका है. जिसके बाद उन्होंने 23 जून को बैठक कर मामले में पुलिस अधीक्षक और पंचायत प्रतिनिधियों से मिलने की बात कही थी. सरपंच संघ के इस बयान के बाद, पुलिस विभाग में हलचल देखी गई और खैरलांजी थाना प्रभारी को लाईन अटैच कर दिया गया हैं.  बावजूद इसके 23 जून को सरपंच संघ ने बैठक की. जिसमंे ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेन्द्र देशमुख और पंचायतो के सरपंच मौजूद थे. जहां तय किया गया कि 25 जून को खैरलांजी थाना में थाना प्रभारी के खिलाफ अपराध दर्ज करने को लेकर जिला सरपंच संघ कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी और खैरलांजी पंचायत के समस्त सरपंच आवेदन देंगे.  


Web Title : SARPANCH ASSOCIATION PRAISES SP, KHAIRLANJI POLICE STATION IN CHARGE SHOULD BE CRIMINALIZED, TODAY SARPANCH SANGH APPLICATION SEEKING ACTION AGAINST KAREGO LINE ATTACHED STATION HOUSE OFFICER