लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने में जुट जाएं, एन.सी.सी. कैंप का समापन

बालाघाट. एक पखवाडे़़ से चले आ रहे एन. सी. सी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए. जी बरबरे के मार्गदर्शन और 6 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल विनीत कमल गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले के बैहर में आयोजित तृतीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर कैंप का समापन गत 22 जून की शाम में किया गया. जिसमें एनसीसी के कैड्ेडस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी.

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी ने सभी एन. सी. सी आफिसर, पी. आई स्टाफ एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के समस्त स्टाफ के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि आप लोगों के अथक प्रयास से यह कैंप अपने उद्देश्य को पाने में सफल रहा. कमान अधिकारी ने सभी कैडेटस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होने जो इस कैंप में सीखा है, उसे अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे, आगे बढे, लक्ष्य निर्धारित करे एवं उसे पाने के लिये निरंतर प्रयास करते रहे.  

एनसीसी कैड्डेस के प्रशिक्षण के दौरान मिले सहयोग के प्रति कमान अधिकारी ने सिविल अस्पताल बैहर, नगर पालिका परिषद, बैहर कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के स्टाफ तथा प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. इस कैंप को सफल बनाने में एजुटेन्ट कैप्टन एच. के. मण्डाले, प्रशिक्षण अधिकारी लेफिटनेंट आर. एस. कुशराम, सेकण्ड ऑफिसर कंचन महाजन, श्रवण बोदेले, थर्ड ऑफिसर कल्पना थोम्बरे, अशोक रावडे तथा सूबेदार जोगिन्दर लाल, सी. एच. एम. मनोहर लाल, हवलदार बिमल डहल, गुरप्रीत सिंह, राजेश कुमार, निर्मल कुमार यादव, एस के त्रिपाठी, मोहिन्दर पॉल तथा नायक बलजीत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.


Web Title : SET GOALS AND GET INVOLVED IN ACHIEVING THEM, NCC CAMP CONCLUDES