आज नामांकन का अंतिम दिन, नामांकन रैली से शक्ति प्रदर्शन कर प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन, जिले में अब तक 41 प्रत्याशियों ने भरा चुनावी नामांकन फार्म

बालाघाट. जिले में अब तक 41 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कर दिया है. जिसमें राजनीतिक दलांे के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल है.  

क्रमानुसार देखा जाए तो 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुई नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत 23 अक्टूबर को केवल दो ही नामांकन कटंगी से बोधसिंह भगत और परसवाड़ा से भगतसिंह नेताम ने नामांकन जमा किया था. जबकि 25 अक्टूबर को 4 प्रत्याशी कटंगी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौरव पारधी, आप प्रत्याशी प्रशांतभाऊ मेश्राम, वारासिवनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल और बालाघाट से आप प्रत्याशी शिव जायसवाल ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इसी प्रकार 26 अक्टूबर को 08 प्रत्याशी बैहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके, मालवा कांग्रेस प्रत्याशी बुधराम धुर्वे और भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी से अशोक मसीह ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया. इसी प्रकार लांजी विधानसभा से कांग्रेस की हीना कावरे और निर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में ज्‍योति उमरे ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं बालाघाट विधानसभा से भाजपा से गौरीशंकर बिसेन और निर्दलीय प्रत्याशी अजेय विशाल बिसेन ने नामांकन जमा किया था. वही वारासिवनी से कांग्रेस की ओर से विवेक पटेल ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्‍तुत किया था.  

एक जानकारी के अनुसार 25 को आप प्रत्याशी शिव जायसवाल, 26 को भाजपा से गौरीशंकर बिसेन, निर्दलीय प्रत्याशी, अजय विशाल बिसेन और 27 अक्टूबर को बालाघाट विधानसभा से बीएसपी से कमल किशोर राउत, म. प्र जन विकास पार्टी से सत्‍यप्रकाश सुल्के, निर्दलीय सोमेश्‍वर उईके, अजेय विशाल बिसेन, दीपक पींचा, चेनाली बिसेन, मनीषा वैद्य, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से अनुभा मुंजारे, आम आदमी पार्टी से शिव जायसवाल एवं सुरेश के नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है. वारासिवनी विधानसभा में निर्दलीय मनोज लिल्‍हारे, मनोज मेहरबान एवं मुकेश बंसोड, बीएसपी से अजाब शास्‍त्री तथा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से डिलेन्‍द्र के नाम निर्देशन पत्र जमा किये गए है. कटंगी विधानसभा में बीएसपी से उदयसिंह, भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस से बोधसिंह भगत, बीजेपी से गौरव पारधी, निर्दलीय केशर बिसेन एवं भौनेंद्र कुमार डहरवाल के नाम निर्देशन पत्र जमा किया था.

30 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन जमा करेंगे प्रत्याशी

30 अक्टूबर को नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि है, 30 अक्टूबर को शुभ मुहुर्त के कारण नामांकन जमा कर चुके प्रत्याशी नामांकन रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन तो कहीं साधारण तौर से नामांकन जमा किया जाएगा. जिसमें बालाघाट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन नामांकन रैली के साथ अपना नामांकन जमा करेंगे तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे सामान्य तौर पर अपना एक बार फिर नामांकन जमा करेगी. इसी प्रकार वारासिवनी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल और कांग्रेस प्रत्याशी विवेक विक्की पटेल, नामांकन रैली के साथ नामांकन जमा करेंगे. लांजी में कांग्रेस प्रत्याशी सुश्री हीना कावरे, भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे, रैली के साथ अपना नामांकन जमा करेंगे. तो वहीं परसवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत रैली के रूप में तो भाजपा प्रत्याशी साधारण तौर से अपना नामांकन जमा करेंगे. बैहर में कांग्रेस प्रत्याशी संजय उइके और भाजपा प्रत्याशी नामांकन रैली के रूप में अपना नामांकन जमा करेंगे.  


Web Title : TODAY IS THE LAST DAY OF FILING NOMINATIONS, CANDIDATES WILL FILE THEIR NOMINATIONS FROM THE NOMINATION RALLY, SO FAR 41 CANDIDATES HAVE FILLED THE NOMINATION FORM IN THE DISTRICT.