वारासिवनी पुलिस के हत्थ चढ़े दो सटोरिए, एक फरार

बालाघाट. जिले में अवैध शराब, सट्टा और जुआ अपराध के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यवाही के निर्देश के परिपालन में वारासिवनी पुलिस ने सट्टा कारोबार में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ नए कानून के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.  घटनाक्रम के अनुसार विश्वसीनय मुखबिर की सूचना पर वारासिवनी पुलिस ने नेवरगांव यात्री प्रतिक्षालय  में नेवरगांव निवासी 20 वर्षीय जिशान पिता जावेद खान और 32 वर्षीय दीपक पिता मंगल अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने नगद राशि और मोबाईल को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने नए कानून भारतीय न्याय संहिता की धारा 49 और 112(2) संगठित सट्े (4क सर्वद्यूत अधिनियम) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपी नेवरगांव निवासी जावेद पिता मेहबूब खान के कहने पर सट्टा लिख रहे थे. घटना के बाद से आरोपी जावेद खान फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. सट्टे के अपराध मंे संलिप्त दो सटोरियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बीभेन्दु व्यंकट टांडिया, उनि धर्मरामसिंह बघेल, प्रआर. दारासिंह बघेल, शारिक खान, कृष्ण कुमार बघेल, आरक्षक हेमंत बघेल, नवीन बरकड़े और लालचंद पारधी की भूमिका रही.  


Web Title : TWO BOOKIES NABBED BY VARASIVANI POLICE, ONE ABSCONDING