दवा दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रेक्टर, दुकानदार और ग्राहक घायल

बालाघाट. 10 नवंबर को वारासिवनी के महाविद्यालय चौक पर वारासिवनी दीनदयाल चौक से गिट्टी खाली कराकर लौट रहा एक ट्रेक्टर, चालक से अनियंत्रित होकर वैष्णवी मेडिकल दुकान में धड़धड़ाते हुए घुस गया. जिसमें दवा लेने दुकान पहुंचे ग्राहक और दुकानदार को चोटें आई है. जिसमें ग्राहक खैरलांजी थाना अंतर्गत कुम्हली निवासी कैलाश चौरे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे वारासिवनी अस्पताल से जिला चिकित्सायल रिफर किया गया है. जबकि मेडिकल दुकानदार शोविन्द्र शरणागत को आंशिक चोटें आई है. सीसीटीव्ही में कैद घटना इतनी जल्दी हुई कि दवा दुकान के सामने खड़े ग्राहक को संभालने का मौका ही नहीं मिला और ट्रेक्टर ग्राहक को सामने से टक्कर मारता हुआ दुकान में जा घुसा. हालांकि दुकान उंचाई में होने से ट्रेक्टर रिवर्स भी हो गया. जिससे जहां ग्राहक और दुकानदार चोटिल हुए है, वहीं दुकान को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है. दुकान में ट्रेक्टर के धड़धड़ाते हुए घुसने से लेपटॉप, टेबल एवं अन्य सामान को नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद घायल कैलाश चौरे को एम्बुलेंस से वारासिवनी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया.  

बताया जाता है कि आज 10 नवंबर की सुबह रामपायली की ओर से एक ट्रेक्टर आ रहा था, जिसे चला रहे चालक को कोस्ते जाना था किन्तु मोड़ पर ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दवा दुकान में घुस गया. अनियंत्रित ट्रेक्टर दुकान के सामने खड़े ग्राहक को सामने से टक्कर मारते हुए धड़धड़ाते दुकान में जा घुसा. बहरहाल घटना के बाद वारासिवनी पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है, वहीं मामले में ट्रेक्टर चालक के खिलाफ अपराधिक मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है.


Web Title : UNRULY TRACTOR RAMMED INTO DRUGSTORE, INJURING SHOPKEEPER AND CUSTOMER