संसदीय क्षेत्र के युवा पुस्कर टेंभरे ने यूरोप के डेनमार्क में जीता आयरनमेन का खिताब

बालाघाट. संसदीय क्षेत्र के बरघाट निवासी 18 वर्षीय पुस्कर पिता योगेन्द्र टेंभरे ने यूरोपी देश डेनमार्क में चल रहे खेलो में 55 देशो से आए खिलाड़ी  की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान हासि कर आयरन मेन का खिताब जीता. विदेशी धरती में युवक ने ना केवल परिवार, क्षेत्र बल्कि भारत का नाम रोशन किया.  जानकारी अनुसार 23 जून को डेनमार्क में आयरनमेंन 70. 3 एलसीनोरे प्रतियोगिता में युवक पुस्कर ने, भारत का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें 02 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर साइकिलिंग एवं 21. 1 किलोमीटर रनिंग को सबसे कम समय 7 घंटे 17 मिनट में पूरा कर विदेशी धरती में भारत का परचम लहराया.  गौरतलब हो कि युवक पुस्कर टेंभरे 08 वर्ष की उम्र से ही तैराकी का अभ्यास कर रहे थे. पढ़ाई के साथ साथ खेल में रुचि रखने वाले पुस्कर बचपन से ही अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए नियमित कड़ी मेहनत करते रहे. 11 वर्ष की उम्र में इन्होंने भारत की तरफ से कयाकिंग चाइना में भारत का परचम लहराया था. युवा  पुस्कर टेंभरे उन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है. जो छोटी जगह में रहकर कुछ करने के सपने देखना चाहते है. पुस्कर की इस सफलता पर  विश्व हिंदू परिषद क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख ललित पारधी, जिला अध्यक्ष यज्ञेश चावड़ा, उपाध्यक्ष सुनील रंगलानी, खेमेंद्र बाबा पारधी, चंदर दमाहे, विभाग सह मंत्री पंकज बिसेन, सुनील नागोसे, दुर्गेश शर्मा, प्रकाश राहंगडाले, रोहित मरठे, छत्रपाल पारधी, संजय ऐड़े, निलेश चौधरी, शुभम अग्रवाल और जिला प्रखंड के सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.


Web Title : YOUNG PUSKAR TEMBARE WINS IRONMAN TITLE IN DENMARK