युवा इंजीनियर पंकज ने सोलर सेटअप इंस्टॉल करने में पाया द्वितीय स्थान

बालाघाट.  बालाघाट जिले के ग्राम चिचगांव में निवासी व बालाघाट की कंपनी ड्रीम सोलर ग्रीन फ्यूचर के संचालक युवा इंजीनियर प्रो. पंकज रनगिरे ने तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में आयोजित हुई सोलर इंस्टालर प्रीमियर लीग सीजन-2 प्रतियोगिता में अपनी टीम के साथ भाग लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं. बता देवें कि तेलंगाना राज्य के महानगर हैदराबाद मे 27 अप्रैल को  सोलर इंस्टॉलर प्रीमियर लीग सीजन-2 प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें कई प्रतिभागी टीमों ने सोलर इंस्टॉलर प्रीमियर लीग सीजन-2 में भाग लिया था. बालाघाट से ड्रीम सोलर ग्रीन फ्यूचर के संचालकर युवा इंजिनियर प्रो. पंकज रनगिरे अपनी साथी टीम के साथ शाामिल होने गये थे. जिसमें सबसे तेज सोलर सेटअप इंस्टॉल करने मे पंकज रनगिरे व टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं. जिसके लिये कम्पनी की ओर से उन्हें शील्ड, प्रसस्ती पत्र, एवं बीस हजार रुपये की इनामी राशि प्रदाय कर पुरूस्कृत किया गया. बता देवें कि श्री रनगिरे को दूसरी बार यह सफलता प्राप्त हुई हैं. इसके पूर्व भी इंजीनियर पंकज रनगिरे द्वारा 2 से 3 मार्च सेशन 1 पुणे मे आयोजित इसी प्रकार की प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया था और बालाघाट जिले सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया था. अब सोलर इंस्टालर प्रीमियर लीग सीजन-2 प्रतियोगिता हैदराबाद में 27 अपै्रल को आयोजित की गई थी. पंकज रनगिरे अपनी टीम के साथ बालाघाट से उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हैदराबाद गए थे. जिसमें पंकज रनगिरे को फिर से द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ हैं. जिनकी इस सफलता पर जनपद पंचायत बालाघाट की ग्राम पंचायत चिचगांव की सरपंच श्रीमती ख्याति ओमकार रनगिरे, परिवार के सदस्य पापाजी चोवाराम रनगिरे, भाई कृष्ण कुमार रनगिरे, गिरिजा शंकर रनगिरे, शिवप्रसाद लिल्हारे ईस्ट मित्रों गोलू दमाहे, बादल लिल्हारे, ओमप्रकाश टेटे सहित परिवारजनों द्वारा हर्ष जताते हुये शुभकामनायें दी है.  

Web Title : YOUNG ENGINEER PANKAJ GETS SECOND PLACE IN INSTALLING SOLAR SETUP