27 बेरोजगार युवक व युवती प्रशिक्षण के लिए रांची रवाना

साहिबगंज. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 27 बेरोजगार युवक व युवतियों को जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रांची के लिए किया रवाना. कार्यक्रम प्रबंधक मतीन तारिक ने बताया कि इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के पढ़ाई छोड़ चुके युवक और युवती को सिलाई कढ़ाई, नर्सिंग, बिजली मिस्त्री के साथ विभिन्न क्षेत्रों एवं पुरुषों को विभिन्न तकनीकी कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है. यह प्रशिक्षण तीन माह से एक साल तक का होगा.

Web Title : 27 UNEMPLOYED YOUTH LEAVE FOR RANCHI FOR TRAINING

Post Tags: