रांची में सफर होगा आसान, 6 नए फ्लाईओवर बनाएगी सरकार; कहां बनेगी कितनी किमी रोड

राजधानी रांची में यातायात व्यवस्था को सुगम और जाम मुक्त बनाने के लिए शहर में छह नए फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर का जाल बिछाया जाएगा. इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. अब पथ निर्माण विभाग इन प्रस्तावों को अंतिम रूप देकर विभागीय मंत्री के पास इसे भेजेगा. इसके बाद मंजूरी मिलते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

जाम से लोगों को मिलेगी राहत 

पथ निर्माण विभाग के अनुसार सभी फ्लाईओवर के तैयार होने से शहर के एक से दूसरे छोर तक आवागमन आसार हो जाएगा. जिन स्थानों पर फ्लाईओवर निर्माण की योजना है, वह काफी व्यस्त इलाके हैं. यहां अक्सर जाम लगता है.

यहां पर भी भारी ट्रैफिक में फंसते हैं लोग 

करमटोली चौक से रिम्स तक की सड़क पर भारी ट्रैफिक हर दिन रहता है. वहीं, करमटोली से बोड़ेया जाने वाली सड़क पर चिरौंदी तक भीषण जाम लगता है.

इन 6 मार्गों पर है तैयारी

● अरगोड़ा चौक
● करमटोली चौक से रिम्स
● करमटोली से बोड़ेया चौक
● डीपीएस से बिरसा-हिनू चौक
● कांटाटोली से बूटी मोड़ तक
● एलपीएन शाहदेव चौक से कांके रिंग रोड
● इन मार्गों पर पहले से ही हो रही है फ्लाईओवर तैयार करने की मांग

इनर रिंग रोड के तहत ये सड़कें बनेंगी

पंडरा से कांके 5. 76 किमी
झिरगाटोली से चिरौंदी 2. 86 किमी
आशीर्वाद बैंक्वेट से बरियातू फायरिंग रेंज 2. 52 किमी
फायरिंग रेंज-बूटी मोड़-खेलगांव चौक-खेलगांव 7. 00 किमी
खेलगांव से दुर्गा सोरेन चौक 6. 75 किमी
दुर्गा सोरेन चौक से चांदनी चौक 8. 69 किमी
चांदनी चौक से धुर्वा गोलचक्कर 3. 59 किमी
डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल 2. 65 किमी
डीएवी हेहल से पंडरा 3. 17 किमी

इन फ्लाईओवरों का निर्माण अंतिम चरण में

शहर में अभी तीन फ्लाईओवर का काम आखिरी चरण में है. विभाग का दावा है कि इस साल इन पर आवागमन शुरू हो जाएगा. मेकन चौक से सिरमटोली, सिरमटोली से कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर, रातू रोड से पिस्का मोड़ तक का निर्माण अंतिम चरण में है. हरमू से एलपीएन शाहदेव चौक तक फ्लाईओवर की प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

61. 12 किमी का होगा इनर रिंग रोड

रांची शहर में इनर रिंग रोड का निर्माण चरणबद्ध तरीके से होगा. कुल 10 चरणों में इसका निर्माण किया जाएगा. कई सिंगल लेन को टू और फोर लेन किया जाएगा. इनर रिंग रोड की लंबाई 61. 12 किलोमीटर होगी. इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कुछ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. अधिकांश मामलों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. कुछ प्रोजेक्ट में मुआवजा वितरण हो रहा है. शहर में इन रिंग रोड के लिए 12 सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा.

Web Title : TRAVEL IN RANCHI WILL BE EASIER, GOVERNMENT WILL BUILD 6 NEW FLYOVERS; WHERE WILL THE ROAD BE BUILT?

Post Tags: