गोड्डा से पहली बार चली ट्रेन, रेल मंत्री ने ऑनलाइन दिखाई झंडी, श्रेय लेने में कांग्रेस विधायक और भाजपा सांसद भिड़े 

 रांची : रेल मंत्री पियुस गोयल के ऑनलाइन हरी झंडी दिखाने के बाद हंसडीहा-गोड्‌डा रेल मार्ग का उद्घाटन हुआ और गोड्‌डा से चलने वाली पहली ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. इससे कुछ देर पहले कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और भाजपा से गोड्‌डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे किसी बात पर आपस में भिड़ गए. भारी शोर शराबा स्टेशन पर होने लगा. दोनों के समर्थको ने दोनों को एक दूसरे से दूर हटाया, तब मामला शांत हुआ.

इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गई, सोशल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नहीं रखा गया. बता दे की यह ट्रेन हंसडीहा से गोड्‌डा आएगी और फिर गोड्‌डा से हंसडीहा जाने के बाद ही मंदारहिल, बाराहाट होते हुए भागलपुर के बाद सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल आदि जगहों पर रुकते हुए गया, नवादा होते हुए पंडित दीनदयाल जंक्शन पहुंचेगी और कानपुर होते हुए दिल्ली 24 घंटे में पहुंच जाएगी.
Web Title : FOR THE FIRST TIME, RAILWAY MINISTER FLAGS OFF GODDA FOR THE FIRST TIME, CONGRESS MLAS AND BJP MPS CLASH TO TAKE CREDIT

Post Tags: