झारखंड में 6 मई तक बढ़ा लोकडाउन, 3 बजे तक खुली रहेगी दुकानें

रांची. झारखंड में लॉकडाउन की अवधि (स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह) को 6 मई तक बढ़ाया गया है. बाजार के दुकान अब 3 बजे तक ही खुले रहेंगे. दुकानों को 2 बजे ही बंद करना होगा. 1 घण्टे का छूट उन्हें दुकान बंद करने और घर जाने के लिए दिया गया है. बढ़े कोरोना संक्रमण पर सरकार ने यह फैसला लिया है. इस बार लोकडाउन मे कड़ाई और बढ़ाई जाएगी. जिसका घोषणा भी जल्द किया जाएगा. CM हेमंत सोरेन अपने आवास पर आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया है. 22 अप्रैल से शुरू हुआ स्वस्थ्य सुरक्षा सप्ताह का आज आखिरी दिन यह निर्णय लिया गया है.

इस बार सख्ती बढ़ाते हुए बाजार में मूवमेंट की अवधि को रात 8 बजे से घटाकर दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान छूट दी गई दुकानों को दोपहर 2 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है.

बता दे कि झारखंड में हर घंटे औसतन 4 से ज्यादा कोरोना संक्रमित दम तोड़ रहे हैं. पिछल छह दिनों में 637 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है. इनमें 15, 446 मरीज केवल 6 दिनों में मिले हैं. फिलहाल राज्य में हर रोज औसतन 2500 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं.

Web Title : JHARKHANDS LOKDOWN TO REMAIN OPEN TILL MAY 6, SHOPS TO REMAIN OPEN TILL 3 PM

Post Tags: