राहुल गांधी को नवनिर्वाचित विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कोलेबिरा समस्याओं से कराया अवगत

रांची : झारखंड के कोलेबिरा उपचुनाव में कांग्रेस के लिए जीत का झंडा बुलंद करने वाले नवनिर्वाचित विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. कोलेबिरा में 18 साल बाद कांग्रेस को जीत का जश्न मनाने का मौका मिला. इसी खुशी में राहुल गांधी ने कोंगाड़ी को दिल्ली मिलने के लिए बुलाया.

करीब आधे घंटे की इस मुलाकात में कोंगाड़ी ने कोलेबिरा की समस्याओं से राहुल गांधी को अवगत कराया. साथ ही जीत के कारणों पर भी चर्चा हुई. कोंगाड़ी ने आदिवासियों के लिए अपने 8 साल के संघर्ष के बारे में भी पार्टी अध्यक्ष को जानकारी दी. इस दौरान अगले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर भी हल्की चर्चा हुई.

इस मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार और प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि कोलेबिरा उपचुनाव में विक्सल कोंगाड़ी ने बीजेपी प्रत्याशी को करीब दस हजार वोटों से परास्त किया. इसी के साथ इस सीट पर 18 साल बाद कांग्रेस की वापसी हो पाई. प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि आने वाले चुनावों में इस नतीजे का असर देखने को मिलेगा.

Web Title : RANCHI NEWLY ELECTED MLA FROM KOLEBIRA VIXAL KONGARI MET RAHUL GANDHI IN DELHI

Post Tags: