रांची- रिम्स के डॉ विकास फोर्डा के दूसरी बार चीफ एडवाइजर बने

रांची- रिम्स के डॉ विकास फोर्डा के दूसरी बार चीफ एडवाइजर बने

 फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया  की नई टीम की घोषणा बीत 26 सितंबर को की गई है. इसमें नेशनल कन्वेंनर नई दिल्ली के एम्स के डॉ विनय और गवर्निंग काउंसिल डॉ मनीष बनाए गए. वहीं, फोर्डा के चीफ एडवाइजर रिम्स, रांची के जेडीए प्रेसिडेंट डॉ. विकास कुमार, मर्ड के डॉ प्रणव और आरएमएल के डॉ अजय बनाए गए.

गौरतलब हो कि डॉ विकास दूसरी बार फोर्डा के चीफ एडवाइजर नियुक्त किए गए हैं. उन्हें यह पद दोबारा उनके कार्यों को देखते हुए दिया गया है. डॉ विकास मरीज और डॉक्टर के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए रिम्स में कई कार्य कर रहे हैं. रिम्स डॉक्टर और मरीजों के बीच मारपीट को लेकर हमेशा चर्चा में रहता था. लेकिन, अब इसमें काफी कमी आई है. इस तरह की किसी भी घटना होने के अंदेशा पर डॉ विकास की टीम पहुंचती है और मरीज के परिजनों से बात करती है. उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराती है. इसके अलावा डॉक्टर के व्यवहार को भी कुशल बनाने के लिए उनकी टीम काम कर रही है. रिम्स में लगातार खून की कमी रहती है, इसे देखते हुए रिम्स में ही शिविर लगाकर डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों से ब्लड देने की अपील की जाती है. हाल के दिनों में डॉ विकास ट्वीटर पर लगातार जरूरतमंद मरीजों को परामर्श दे रहे हैं. इससे घर बैठे लोगों का इलाज संभव हो पा रहा है. डॉ विकास न्यूरो विभाग से हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर मेडिसिन, कार्डियो, ईएनटी सहित अन्य विभागों के मरीजों को किसी प्रकार की जरूरत होने पर मदद करते हैं.

Web Title : RANCHI: RIMSS DR VIKAS FORDA HAS BEEN APPOINTED CHIEF ADVISOR FOR THE SECOND TIME.

Post Tags: