आईटीआई छात्र युवक की विद्युत करंट से मौत

बालाघाट. खेत में काम कर रहे युवक की बिजली करंेट से मौत का भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत आंवलाझरी से सामने आया है. जिसकी जानकारी के बाद भरवेली पुलिस ने शव बरामद कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को  सौंप दिया है. मिली जानकारी अनुसार मूलतः रामपायली थाना अंतर्गत बिटोड़ी निवासी 22 वर्षीय युवक निकेश पिता रामविलास नगपुरे, आंवलाझरी बोदा रोड स्थित अपने जीजा पुनाराम दमाहे के घर में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था.  

बताया जाता है कि जीजा पुनाराम दमाहे का खेत में मकान है, जहां घर से लगे खेत में जीजा के खेती में साला निकेश हाथ बंटाया करता था. मंगलवार की सुह खेत में पानी चलाने के लिए निकेश हैंडपंप का पाईप लेकर दूसरी खेत की मेड़ की तरफ जा रहा था, इस दौरान ही लोहे के जीआई पाईप, खेत की ऊपर से जा रहे 11 केव्ही के विद्युत तार की संपर्क में आ गया. जिसके करंेट से युवक निकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद भरवेली पुलिस ने मृतक युवक निकेश का शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

Web Title : ITI STUDENT DIES OF ELECTROCUTION