सूर्यकांत त्रिपाठी निराला स्मृति सम्मान से प्रिया अवस्थी शर्मा सम्मानित

वारासिवनी. नगर के टिहलीबाई शासकीय उत्कृष्ट विधालय की शिक्षिका प्रिया अवस्थी शर्मा को देश के प्रयागराज में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया है. इस अवसर पर गुफ्तगू संस्थान द्वारा कविता के प्रमुख हस्ताक्षर नामक काव्य संकलन का विमोचन भी किया गया है. जिसमें श्रीमती प्रिया अवस्थी शर्मा उर्फ शब्दिता की रचनाओ को स्थान मिला है. इसके पूर्व भी उनको विभिन्न संस्थाओ द्वारा उत्कृष्ट सृजन के लिए सम्मानित किया जा चुका है.


Web Title : PRIYA AWASTHI SHARMA HONOURED WITH SURYAKANT TRIPATHI NIRALA SMRITI SAMMAN