मोटर सायकिल की टक्कर से दो युवक घायल

बालाघाट. लालबर्रा थाना अंतर्गत डोकरबंदी मंे मोटर सायकिल की टक्कर से घायल 25 वर्षीय युवक बालाघाट निवासी शुभम पिता राधेश्याम चौरागढ़े और लालबर्रा रमपुरी निवासी गोविंद पिता किशन मानेश्वर को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. घायल लालबर्रा थाना अंतर्गत रमपुरी निवासी गोविंद मानेश्वर ने बताया कि वह अपने दोस्त शुभम के साथ अपनी मोटर सायकिल से बालाघाट से रमपुरी जा रहे थे, इस दौरान डोकरबंदी में विपरित दिशा से आ रही मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 50 बी 8267 के चालक ने उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मारकर वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वाहन की टक्कर से दोनो ही युवको के मोटर सायकिल सहित नीचे गिरने से चोटें आने पर गोंविद मानेश्वर और शुभम चौरागढ़े को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.


Web Title : TWO YOUTHS INJURED IN MOTORCYCLIST COLLISION