किन्नर समुदाय के आयोजन के लिए भवन बनाने भूमि की मांग

बालाघाट. किन्नर समुदाय के होने वाले सामाजिक आयोजनों के लिए भवन बनाने राजस्व भूमि आबंटित करने की मांग किन्नर समुदाय की किन्नर रूपा नायक और किन्नर डाली ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर की है. किन्नर रूपा नायक और किन्नर डॉली ने संयुक्त रूप से बताया कि किन्नर समुदाय द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक आयोजन किये जाते हैं. कार्यक्रमों का आयोजन 10 से 15 दिनों तक चलता है, जिसमें शामिल होने देश के अलग-अलग स्थानों से किन्नर समुदाय बालाघाट पहुंचता है. उस दौरान उनके ठहरने के लिए बालाघाट में समय पर भवन उपलब्ध नहीं हो पाता है. जिसको देखते हुए शासन और प्रशासन बालाघाट में राजस्व की जमीन उपलब्ध करायें, ताकि उसमें सामाजिक भवन का निर्माण किया जा सकें. उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि किन्नर समाज के लिए नगर मुख्यालय में राजस्व की भूमि आवंटित किया जाये, जिससे भवन निर्माण कराया जा सकें.

Web Title : SHEMALE COMMUNITY DEMANDS BUILDING LAND FOR ORGANIZING