दिवार की चपेट में आने से महिला की मौत

बालाघाट. लांजी थाना अंतर्गत अमेड़ा के बड़ी कुम्हारी में गत दिवस दिवार की चपेट में आने से घायल 35 वर्षीय महिला जैवंता पति विनोद ढोंगे की जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गई थी. जिसके शव का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनांे को सौंप दिया गया. मिली जानकारी अनुसार बड़ी कुम्हारी में 17 जून की दोपहर दीवार की छपरी में विनोद ढोंगे अपनी पत्नी जैवंताबाई ढोंगे और सरस्वताबाई के साथ पन्नी ढांकने का काम कर रहे थे, इस दौरान ही जैवंताबाई और सरस्वताबाई के ऊपर दिवार गिर गई. जिससे जैवंताबाई को सिर पर बांये आंख की ऊपर और सरस्वताबाई के कमर पर चोटें आई थी. जिन्हें उपचारार्थ लांजी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से जैवंताबाई की हालत नाजुक होने पर उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था, इस दौरान ही बालाघाट आते समय रजेगांव में उसकी मौत हो गई. जिसे परिजन लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. जहां चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.  

महिला की मौत की जानकारी के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने रात में ही शव को बरामद कर उसे सुरक्षित फ्रिजर में रखवा दिया था. जिसके शव का आज 18 जून की सुबह पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.

Web Title : WOMAN DIES AFTER BEING HIT BY WALL